Home #Katihar rail mandal कटिहार जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़, RPF सतर्क – सुरक्षा व्यवस्था...

कटिहार जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़, RPF सतर्क – सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

13
0

कटिहार रेलमंडल अंतर्गत पूजा के दौरान परदेस से घर लौटने वाले लोगों से ट्रेनों व प्लेटफार्म पर बढ़ते भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है।इस संबंध में कटिहार रेलमंडल के आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस ने बताया कि कटिहार रेलमंडल अंतर्गत रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग अलग जगह के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा है। जिस दौरान रेलमंडल के सभी चिन्हित लोकेशन वो स्टेशनों में आरपीएफ व जीआरपी द्वारा रेल परिसर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करते हुए सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके लिए डॉग स्क्वायड व प्लेटफॉर्मों तथा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है।
इसके अलावा कटिहार जंवशन के प्लेटफॉर्मों व ट्रेनों में तैनात किए गए आरपीएफ के विशेष टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। जबकि आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक वार रूम भी बनाया गया है। वही आरपीएफ द्वारा यूनिफार्म वाले जवानों के साथ ही सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मियों की जगह जगह तैनाती की गई है । जिनके द्वारा संदिग्ध लोगों पर 24 घंटे पैनी निगाह रखी जा रही है।
आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस ने आम लोगों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि यात्रियों को स्टेशन या ट्रेन में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर वो टोलफ्री नंबर 139 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। जिसपर आरपीएफ द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाती है। आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचना है जिसके लिए आरपीएफ हमेशा से तत्पर रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here