जिला के हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में सांढ के आतंक से लोग भयभीत हैं। कब किधर से आकर सांढ हमला न कर दे। रविवार को केलाबड़ी के मुकेश कुमार खेत घूमने के दरम्यान सांढ के हमले से काफी जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज लाया गया है। पीड़ित के परिजन अनिल कुमार ने बताया की मेरे चाचा खेत देखने गए थें। इसी बीच पीछे की ओर से सांढ आकर मार दिया जिससे काफी चोट लगी है,और उसके सिंग की चोट से काफी जख्म हो गया है। जिसका इलाज हसनगंज के पिएचसी में किया जा रहा है। वहीं रामपुर पंचायत के सरपंच अनिल कुमार मंडल ने कहा की कुछ लोगों द्वारा सांढ को छोड़ दिया जाता है। जिससे काफी जानमाल का नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे सांढ तो फसल को नुकसान पहुंचाते ही हैं,लेकिन अब यह इंसानों पर भी हमला करने से नही चूकते हैं। इस पंचायत मे चौथा घटना है,की एक बार फिर सांढ के हमले से एक व्यक्ति काफी जख्मी हो गया है। वहीं संबंधित पदाधिकारी ऐसे हिंसक हो चुके पशुओं से आम लोगों व खासकर किसानों की रक्षा के लिए कारगर कदम उठाए ताकि लोग व किसान बेखौफ होकर खेत खलिहान एवं सड़को पर आवाजाही कर सके।
















