जिला के हसनगंज रौतारा थाना क्षेत्र में साम के वक्त दरवाजे पर रखी बाइक के चोरी हो जाने की घटना से लोग सकते में हैं। बता दें की रौतारा पंचायत के वार्ड संख्या–4 के निवासी उदय कुमार का दरवाजे पर लगी बाइक शुक्रवार की साम को चोरी हो गई है। इस घटना को लेकर उदय कुमार,पिता राज कुमार पोद्दार ने रौतारा थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित उदय कुमार ने बताया की शुक्रवार को करीब साम के 7:30 बजे दरवाजे पर लगी पल्सर बाइक चोरी हो गई,जिसे काफी खोजबीन करने के वाबजूद बाइक का कुछ पता नहीं चला। वहीं थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया की बाइक चोरी की घटना का जांच पड़ताल किया जा रहा है।
















