Home #dharm आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

52
0

कटिहार जिला के बलरामपुर थाना क्षेत्र में करीब सप्ताह दिन पहले एक युवती को अपने प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या करनी पड़ी थी तथा घटना को लेकर मृत युवती के पिता द्वारा उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर बलरामपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से सभी अभियुक्त घर से फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लेकिन सभी अभियुक्त पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली के एक अभियुक्त घर आया हुआ है। सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ अभियुक्त के घर की घेराबंदी कर मुख्य आरोपी टून टून यादव को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मृतिका अपने गांव से कुछ ही दूरी पर एक कोचिंग में पढ़ने के लिए जाया करती थी। जहां कोचिंग संचालक के बड़े भाई द्वारा काफी समय से मृतिका को अपने प्रेम जाल में फांस कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here