कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत कुल तीन लोगों का मौके पर ही मौत हो गया। जबकि इस सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। मामले में पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज कर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात्रि कोढ़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पथ पर मूसापुर चौक के समीप सड़क पार कर रही एक 46 वर्षीय महिला को मिर्ची लदी पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिस कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक महिला रीता देवी उम्र 46 वर्ष ग्राम मूसापुर वार्ड संख्या 9 निवासी बताई जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को अंजाम दिए मिर्ची लदा पिकअप को जप्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर अंत परीक्षण कराने हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं। वहीं दूसरी घटना फलका कोढ़ा मार्ग में गेड़ाबाड़ी बस्ती मौड़ के समीप ट्रैक्टर और पिकअप के भिड़ंत हो गया। ट्रैक्टर और पिकअप ने पूजा हेतु फूल तोड़कर अपने घर जा रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को ठोकर मारते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलट गया। जिस कारण बुजुर्ग व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। घटना स्तर पर मौजूद ग्रामीणों की द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों एवं कोढ़ा पुलिस को दी गई। घटना के बाद घटनास्थल पर परिजन एवं ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजन रोने चिखने व चिल्लाने लगे। वहीं इस घटना में ट्रैक्टर व पिकअप के चालक बाल बाल बच गए और दोनों मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जबकि ट्रैक्टर पर सवार मजदूर पटेल मुनि उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसे इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है। वहीं तीसरी घटना गुरुवार की दोपहर कड़ीब 1:45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पद पर दिघरी पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक टोटो में ठोकर मार दी। जिसमें टोटो पर सवार एक महिला पूनम देवी ग्राम भंगहा, थाना फलका जिला कटिहार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मुनचुन कुमार उम्र 32 वर्ष बादल कुमार उम्र 22 वर्ष दोनों ग्राम दिघरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बताया जाता है कि यह तीनों टोटो पर सवार होकर कटिहार के तरफ से आ रहे थे कि विपरीत दिशा से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया और ठोकर मारने के बाद अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद टोटो सड़क पर ही पलट गया था और एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोलासी शिविर प्रभारी एवं कोढ़ा थाना अध्यक्ष को को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सदल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सर्वप्रथम दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जबकि मृतक महिला के शव का पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट चुके थे तथा तीनों घटना में क्षतिग्रस्त वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं।
















