टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर चेकपोस्ट में जांच के दौरान लाखो रुपए बरामद करने में सफलता हासिल किया है ।मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल के रास्ते कुछ लोग बड़े पैमाने पर रुपए ले कर जाने वाले है ।जिसके बाद एसपी सागर कुमार ने टीम का गठन किया गया।और जांच अभियान तेज कर दिया गया । जहां बंगाल की दिशा से आ रही होंडा आई 20 कार की जब जांच की गई तो पुलिस ने कार से लाखो रुपए बरामद किया ।जिसके बाद पुलिस ने वाहन सवार तीन लोगो को हिरासत में ले लिया ।पुलिस द्वारा कार और हिरासत में लिए लोगो को टाउन थाना लाया गया जहा बरामद नोट की गिनती की गई। एसपी सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया की कुल 47 लाख रुपए बरामद किए गए है।कार सवार मालदा से सिलीगुड़ी जा रहे थे । जिनकी पहचान मनोज सोमानी,चंदन यादव,संजय साहा के रूप में हुई है ।तीनो ने खुद को बंगाल के सिलीगुड़ी का निवासी बताया है ।एसपी ने कहा की मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गिनती की गई है।पूछताछ के क्रम में कार सवार लोगो ने कोई दस्तावेज नही दिया गया ।एसपी ने कहा की डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स को सूचित किया गया है ।उन्होंने कहा की वाहन मालिक का सत्यापन किया जा रहा है ।एसपी ने कहा की जब्त रूपया ब्लैक मनी प्रतीत हो रहा है ।इस कारवाई में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर ,टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,रंजय कुमार सिंह ,मनीष कुमार,लाल कुमार झा गृहरक्षक ,धन सिंह सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।