कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोढ़ा पेट्रोल पंप के समीप से अवैध पशु तस्करी के आरोप में कोढ़ा पुलिस ने तीन अभियुक्त को कुल 12 मवेशी एवं एक ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। थाना अध्यक्ष नंद किशोर सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फलका रोड से कटिहार की तरफ 709 डीसीएम ट्रक पर मवेशी तस्कर मवेशी लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। जिसमें 12 मवेशी के साथ एक ट्रक को जप्त किया गया है एवं मामले में तीन पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर से पूछताछ के दौरान वे अपना नाम मोहम्मद सद्दाम, नसरुल, मोहम्मद सद्दाम ग्राम चोनरी, थाना बलदोर, जिला खगड़िया का निवासी बताया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में गहन जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
















