कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र में अहले सुबह सड़क किनारे पड़े शव को देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अंततः शव की पहचान जगरनाथपुर पंचायत क्षेत्र के मननपुर गांव के रहने वाले करीब 60 वर्षीय उत्तम ऋषि का बताया गया है। वहीं घटना की खबर मिलते ही हसनगंज पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कारवाई मे जुट गई है। बता दें की हसनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के जामुन टोला रामनगर बंसी गांव के करीब सड़क किनारे पड़ा एक शव को देख लोग सकते में आ गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव की पहचान कर जांच पड़ताल मे जुट गई है। इस संदर्भ में मृतक का पुत्र मनोज ऋषि ने बताया की करीब पांच बजे सुबह पिता के मौत की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा की उनकी मौत हो गई है। पिता की मौत कैसे हुई है इसकी कोई जानकारी नहीं है। थाना अध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कारवाई की जा रही है।
















