Home #katihar कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान के आयोजन को लेकर गंगा तट पर बैठक का...

कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान के आयोजन को लेकर गंगा तट पर बैठक का आयेजन

56
0

अखिल भारतीय महाकाल परिवार एवं प्राचीन देव संस्कृति उत्थान महाकाल शक्तिपीठ न्यास दिल्ली के द्वारा किया आयोजित गुरु पुर्णिमा के अवसर पर 19 जुलाई से 21जुलाई तक तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान के आयोजन को लेकर गंगा तट पर बैठक का आयेजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता डा भोला गुप्ता द्वारा किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला से शैलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह पुर्णिया से आए आशुतोष झा, अनामिका झा, पंडित निर्मल कुमार झा सहीत आयेजन कमिटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार पासवान की मौजुद्गी में बैठक की कारवाई किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की 19 जुलाई से 21 जुलाई तक तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग शिविर एवं 05 लाख पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर पूजा अर्चना किया जाएगा।

अशुतोष झा ने कहा कि मनिहारी के गंगा तट पर आज एक बैठक किया गया जिसमे
गुरु पुर्णिमा के अवसर पर 19 जुलाई से 21जुलाई तक तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान के आयोजन को लेकर गंगा तट किया जाएगा । साथ ही इस अवसर पर 05 लाख भोले शंकर के पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर पूजा अर्चना किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here