Home #katihar एचपी गैस गोदाम के समीप सड़क किनारे पलटा ट्रेक्टर

एचपी गैस गोदाम के समीप सड़क किनारे पलटा ट्रेक्टर

52
0

कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र में एचपी गैस गोदाम के समीप सड़क किनारे ट्रेक्टर पलट गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत की सूचना नही है। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया की ग्रामीण सड़को के सड़क किनारे की भूमि का निजी उपयोग हेतु अतिक्रमण किए जाने की वजह से ऐसी कई सड़के काफी सिकुड़ गई है। जिससे जरा सी असावधानी ऐसी दुर्घटनाओं का कारण बनती आ रही है। गांव की इन ग्रामीण सड़को के किनारे अक्सर घेराबंदी किए जाने,जलावन रखने एवं पशु बांधे जाने से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे कई बार छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण भी बनता रहा है। इसके वाबजूद स्थानीय स्तर से सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में पहल नहीं किया जा रहा है। अभी बरसात के मौसम में सड़क किनारे पशु बांधे जाने से इसके गोबर आदि से सड़क पर काफी फिसलन हो चुका है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here