कटिहार मंडल अंतर्गत बारसोई रेलवे स्टेशन पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनाया गया है. साथ ही स्टेशन कैंपस में ही दोपहिया, चार पहिया सहित अन्य वाहनों के स्टैंड भी हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग पार्किंग एरिया का उपयोग नहीं करते और न ही स्टैंड में वाहन लगाते हैं. अधिकांश नो पार्किंग एरिया में स्टेशन के बीचों-बीच मुख्य सड़क किनारे ऑटो मोटरसाइकिल खड़ी कर देते हैं. इसकी शिकायत आरपीएफ बारसोई को गत कई दिनों से मिल रही थी. नो पार्किंग एरिया में वाहनों के अनाधिकृत रूप से लगने की वजह से यात्रियों को आने-जाने में कठिनाई हो रही थी. इन सभी समस्याओं को देखते हुए आरपीएफ बारसोई के इंस्पेक्टर शंकर कुमार दास के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। चार पहिया वाहन, ऑटो एवं दुपहिया वाहनों के मलिक को समझाया गया कि आप पार्किंग में ही गाड़ी लगाए। अगर नो पार्किंग में गाड़ी लगते हैं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यात्रियों के द्वारा नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ी करने के चलते अवरोध उत्पन्न हो जाता है. लोगों को स्टेशन आने-जाने में परेशानी होती है। कई बार तो जाम के कारण लोगों के ट्रेन भी छूट जाते हैं। विभाग के वरीय अधिकारी भी स्टेशन का निरीक्षण करते रहते हैं. विभाग के द्वारा कई बार लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया और मना किया गया कि लोग नो पार्किंग एरिया में वाहनों को खड़ी न करें. मगर इसके बावजूद लोग अनाधिकृत रूप से वाहनों का ठहराव कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा व सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन कैंपस में ही स्टैंड और पार्किंग एरिया बनाया गया है. दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए स्टैंड की व्यवस्था है जहां लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं. इससे उनका वाहन सुरक्षित रहेगा और वो भी निश्चिंत होकर अपनी यात्रा कर सकते हैं।
















