Home #katihar हसनगंज थाना क्षेत्र में बलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक...

हसनगंज थाना क्षेत्र में बलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत दूसरे की स्थिति नाजुक

54
0

कटिहार जिला के हसनगंज थाना क्षेत्र के भसना सपनी मुख्य सड़क पर दोपहर के करीब 11 बजे बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है,जिसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर व बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर इंसाफ की मांग कर रहे है। पूर्व सरपंच तोकाय मुर्मू,रितलाला उरांव,रंजीत उरांव,पिंकी देवी आदि ग्रामीणों ने बताया की भर्रा गांव निवासी रंजीत विश्वास और अशोक विश्वास बाइक से सपनी की ओर जा रहा था। वहीं सपनी से हसनगंज की ओर आ रही बोलेरो से भर्रा ईंट भट्ठा के करीब सीधी टक्कर हो गई जिसमे रंजित विश्वास की मौके पर ही मौत गई और अशोक विश्वास गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी स्थिति नाजुक है। जिसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हसनगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच बलेरो को जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है। वहीं परिजनों के चीत्कार से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के पिता महात्मा विश्वास ने बताया की दो पुत्रों में रंजित छोटा पुत्र था। बता दें की मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक को एक 13 वर्ष की लड़की व दो महीने का पुत्र है जिसके सर से पिता का साया उठ चुका है। समाचार लिखे जाने तक आवागमन बाधित ही था। जिसे प्रशासन द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here