कटिहार जिला के कोढ़ा थाना परिसर में नए आपराधिक कानून एक जुलाई 2024 से लागू करने पर सोमवार को जनप्रतिनिधि, नागरिक, महिलाओं के बीच नया आपराधिक कानून के बारे में बताने को लेकर थाना अध्यक्ष नंद किशोर सहनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अनमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कोढ़ा थाना क्षेत्र के सभी समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, व आम नागरिकों को नया आपराधिक कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। थाना अध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि आम लोगों को भी इस कानून में काफी सहूलियत मिली है। वहीं इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि अब ऑनलाइन के जरिए कहीं से भी प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं। अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के द्वारा भी आम जनता के लिए जो नया कानून पारित हुआ है वह सराहनीय है की बात कही
















