ऑपरेशन मुस्कान के तहत 45 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल फिर मिला। मोबाइल मिलने के बाद उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई। समाहरणालय स्थित कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 45 लोगों को उनका खोया मोबाइल वापस लौटाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटना मुख्यालय के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान लॉन्च किया गया था। इसी के तहत अब तक कई लोगों को उनका मोबाइल ढूंढ कर कटिहार पुलिस ने वापस लौटाया है। एक बार फिर ऑपरेशन मुस्कान के तहत 45 लोगों का खोया हुआ मोबाइल उन्हें फिर से वापस लौटाया गया। मोबाइल मिलने के बाद उन लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान थी। बता दे की कटिहार शहरी बता दे की कटिहार शहर में अगर किसी का मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं। उन्हें अपने क्षेत्र स्थित थाना में जाकर मोबाइल खोने या चोरी होने के संबंध में आवेदन देना है। आवेदन देने के बाद पुलिस कुछ दिनों के अंदर ही आपका मोबाइल ढूंढ कर फिर से आपको वापस देंगे।
















