हसनगंज थाना प्रांगण में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, उप प्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल,मुखिया रानी देवी,मुकेश कुमार श्रीवास्तव,पूर्व पंसस प्रतिनिधि सदानंद तिर्की,पंसस अजीमुद्दीन सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक मे अंचल अधिकारी कृष्ण मोहन कुमार व थाना अध्यक्ष अनीस कुमार ने मुहर्रम पर्व को सामाजिक एकता के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही और किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही। बताया की डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा साथ ही अखाड़े को लाइसेंस लेना जरूरी है।
















