Home #katihar बिजली खंभा में लगे बॉक्स के अंदर बसेरा बनाया सांप

बिजली खंभा में लगे बॉक्स के अंदर बसेरा बनाया सांप

59
0

बरसात के मौसम में खेत,खलियान सहित आस पास जल जमाव व नमी की वजह से कई कीड़े मकोड़े व सांप जैसे विषैले जीव जंतु सूखे जगहों पर अपना ठिकाना बना लेते हैं। ऐसे मे लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। जरा सी चूक गंभीर बीमारी व मौत का कारण बन सकती है। अभी बरसात के मौसम में आस पास जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर विषैले सांप को घर आंगन व दरवाजे पर रेंगते हुए देखा जा रहा है। वही कुछ सांप सूखे व ऊंचे स्थानों पर अपना ठिकाना बना लेता है। ऐसा ही मामला राजवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या–9 में देखने को मिला है। जब बिजली मरम्मत करने आए मेकेनिक को बिजली के खंभे मे लगे बॉक्स में आराम फरमाते एक सांप को देखा गया। अथक प्रयास करने के बाद उस सांप को वहां से भगाया गया। बता दें की अभी बरसात के मौसम में जंगली कीड़े मकोड़े सूखे स्थानों की ओर बढ़ते और अपना बसेरा बना लेते हैं। जो कई बीमारियों का कारण बन सकती है,ऐसे कीड़े मकोड़े से खास सावधानी बरतनी जरूरी है। खासकर सांप जैसे विषैले जानलेवा जीवों से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here