कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 81 सड़क के खुशहालपुर के समीप पिकअप और अरुण मेमोरियल पब्लिक स्कूल वैन की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें स्कूल वैन पर सवार तीन बच्चे जख्मी हो गए। उक्त घटना को घटते देख स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गए। ग्रामीणों ने ज़ख्मी बच्चे को आनन फानन में इलज हेतु अस्पताल भेज दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ कर लात घुसे मुक्के से जमकर की पिटाई। स्थानीय बुद्धिजीवी के हास्तक्षेप पिकअप चालक को बचाया गया तथा प्राणपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उक्त घटना की सूचना पाकर प्राणपुर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर कर मामले की जांच करते हुए पिकअप और स्कूल वैन व पिकअप ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कारवाई की प्रक्रिया में जुटे हुए है। घटना के संबंध में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।
















