Home #katihar बरारी पुलिस ने 146.25 लीटर विदेशी ब्रांडेड शराब के साथ दो तस्कर...

बरारी पुलिस ने 146.25 लीटर विदेशी ब्रांडेड शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार…

59
0

कटिहार जिला अंतर्गत बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक से बरारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार के सुबह लगभग 5:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान 146.25 लीटर विदेशी ब्रांडेड शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी,जिसको लेकर उचला चौक पर शनिवार के सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन वैगनार BR11BG6983 से बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांडेड शराब बरामद की गई।जिसमें 131 बोतल सुपीरियर व्हिस्की और व्हिस्की के साथ 96 केन बियर बरामद हुई है,वहीं शराब तस्करी को लेकर चार पहिया वाहन को जप्त कर लिया गया है।साथ ही शराब तस्करी के मामले में बकिया रानीचक निवासी दीपक यादव पिता स्वर्गीय राजकुमार यादव और कांतनगर निवासी प्रमोद कुमार पिता जयनाथ महतो को बरारी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही इस अभियान में बरारी थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार के साथ एसआई अभिषेक कुमार, एसआई छोटू कुमार तथा अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here