Home #purnia पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति...

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्य यंत्री बबीता चौधरी रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल नारायण गुप्ता पी टी सी रीना कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

45
0

19 जून को कई टूटे हुए दिलों को मिलने का काम किया । बेलगाछी डगरूआ की एक जोड़ी पति पत्नी इस केंद्र में अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंची वादिनी बताई की शादी के 15 साल हो चुकी हैं 15 साल में चार लड़की एक लड़का हुआ है वर्तमान समय में गर्भवती हूं ससुराल में सास ससुर मिलकर मारपीट करते हैं और 1 साल पहले मुझे मारपीट कर भगा दिया है पति ने पूछा कि जब 1 साल पहले मारपीट करके निकाल दिया तो 7 महीना की गर्भवती कैसे हुई जब केंद्र ने पूछा कि गर्भ किसका है उसने स्वीकार किया कि मेरा ही है उधर पत्नी बताई की 6 महीना पहले पंचायती हुई थी उसे पंचायती में मुझे घर लाया था 10 दिन रखा था फिर मारपीट कर भगा दिया था मैं ससुराल में बसना ना चाहती हूं ससुराल वाले मेरे साथ मार्केट ना करें पति के आश्वासन पर पत्नी साथ जाने के लिए तैयार हो गई
कटिहार जिले के फलका थाना का कि एक पत्नी की शिकायत थी की पति रुपया पैसा नहीं देता है प्यार भी नहीं देता है देता है तो सिर्फ गाली गलौज एवं मारपीट । खाना खर्ची भी नहीं देता है मेरे पति मजदूरी करते हैं और नशा का सेवन करते हैं । पति आरोप का खंडन करता है समझाने बुझाने पर दोनों मिलने के लिए तैयार हो जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here