Home #katihar तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान सम्पन्न

तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान सम्पन्न

85
0

कटिहार जिला के मनिहारी के गंगा तट पर अखिल भारतीय महाकाल परिवार एवं प्राचीन देव संस्कृति उत्थान महाकाल शक्तिपीठ न्यास दिल्ली के द्वारा गुरु पुर्णिमा के अवसर पर
स्वामी सिद्धार्थ परमहंस के सानिध्य में 19 जुलाई से 21जुलाई तक तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान के आज अंतिम दिन श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा तैयार किया गए 5 लाख पार्थिव शिवलिंग का विधिवत आज पूजा अर्चना करते हुए तीन दिवसीय आध्यात्मिक योग प्रशिक्षण शिविर एवं कोटि लिंगेश्वरार्चन महानुष्ठान पूर्ण कर लिया गया।

बिहार में पहली बार इस तरह की आयोजन से पूरे इलाके में शिव भक्तों में काफी खुशी देखी गई। और विश्व शान्ति और देश में फैले अराजकता और विश्व कल्याण के लिए 05 लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना किया गया।
उक्त अनुष्ठान में कटिहार एवं पुर्णिया जिला के साथ बंगाल और झारखंड के श्रद्धालु शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here