कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड में सावन माह के पहले सोमवार को हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के अतिप्राचीन शिव मंदिर भारीडीह और राजवाड़ा, रौतारा पंचायत स्थित शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी भिड़ देखी गई। सनातन धर्म में श्रावण माह का विशेष धार्मिक महत्व है। मान्यता है,की देवाधिदेव महादेव की कृपा पाने के लिए सावन का महीना बेहद शुभ रहता है। पावन सावन माह देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती को समर्पित है।साथ ही इस वर्ष का सावन माह बहुत ही खास है। शिव भक्तों को सोमवारी व्रत के लिए पांच सोमवार मिल रहा है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा बहुत ही श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ की जाती है। वैसे भी इस वर्ष सावन माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार के दिन समापन हो रहा है। जिसे लोग बहुत ही पवित्र मान रहे हैं।
















