Home #katihar दूसरे सोमवारी को जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

दूसरे सोमवारी को जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

49
0

देवाधिदेव महादेव को समर्पित सावन माह के दूसरे सोमवारी को हसनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों सहित कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा एवं रौतारा पंचायत के शिव मंदिरों मे जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी भिड़ देखी गई। वहीं प्रखंड क्षेत्र के अतिप्राचीन शिव मंदिर भारीडीह प्रांगण हर हर महादेव व बोल बम के नारों से गुंजायमान हो रहा था। इस वर्ष सावन माह का काफी महत्व है। सावन माह की शुरुवात और समापन देवाधिदेव महादेव के वार सोमवार से हो रहा है। इस वजह से भी श्रद्धालुओं मे काफी उमंग देखी जा रही है। श्रद्धालु शिवालयों में बेलपत्र,भांग,धतूरा,आक आदि के फूल से शिवलिंग का श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर दूध व जल से अभिषेक करते देखा गया। वहीं कई जगहों पर शिवचर्चा व भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here