Home #katihar बारसोई स्टेशन पर बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर पटरी पर गिरा, बड़ी...

बारसोई स्टेशन पर बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर पटरी पर गिरा, बड़ी दुर्घटना होने से बची

62
0

कटिहार रेल मंडल अंतर्गत बारसोई जंक्शन में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते रह गया। बताते चले की मंगलवार सुबह लगभग 10:00 बजे पुराना ओवर ब्रिज को खोलने का काम चल रहा था। इसी बीच ओवर ब्रिज में लगे बिजली का तार को हटाया जा रहा था, अचानक तार नीचे बिजली के हाईटेंशन तार 25000 हजार वोल्ट पर गिर जाता है। जोरदार आवाज करते हुए चिंगारी निकलता है। प्लेटफार्म पर अपरा तफरी मर जाती है। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। संजोग उसे समय कोई ट्रेन नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा होता। वही आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी के थाना अध्यक्ष ने सभी यात्रियों को वेटिंग हॉल में एकत्रित कर दिया। इस संबंध में जब स्टेशन प्रबंधक मिस्टर अली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज जर्जर हो गया था। इसको हटाने का काम चल रहा था। उसे पर जो बिजली के तार लगे थे उसका लाइन काट दिया गया था। लेकिन खोलने के क्रम में अचानक बिजली के हाईटेंशन तार 25000 हजार वोल्टेज पर गिर गया। पावर वन आ गया है। टूटे हुए तारों की रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है।लगभग 1 से 2 घंटे में ठीक कर लिया जाएगा। सुचारू रूप से ट्रेन का आवागमन शुरू हो।सवाल तो यह है कि जब नीचे 25000 वोल्ट वाले हाई टेंशन तार है तो सेफ्टी का ध्यान नहीं रखते हुए काम करना कहां तक उचित है।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here