सरकार अब प्रखंड मुख्यालय के ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ने की पहल कर रही है। इसके तहत वैसे प्रखंड क्षेत्रों में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस क्रय के लिए अनुदान देने का प्रावधान है।
हसनगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ति कुमारी ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। जिसमे तहत बस खरीद पर पांच लाख का अनुदान देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के–2,अत्यंत पिछड़ा वर्ग के–2,पिछड़ा वर्ग से–1,अल्पसंख्यक वर्ग को–1 एवं सामान्य वर्ग के–1 लाभुकों को अनुदान दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को उक्त प्रखंड का निवासी होना अनिवार्य है। एक से अधिक लाभुक संयुक्त रूप से भी आवेदन कर सकता है। परिवहन विभाग के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही आवेदक को जाती प्रमाण पत्र,आवास प्रमाण पत्र,मेट्रिक योग्यता प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,चालन अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। चयनित आवेदकों द्वारा स्वेच्छा से बस खरीद किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु मिनी बस को प्राथमिकता दी जाएगी।
















