Home #katihar अंतिम सोमवारी पर कांवरियों के लिए पलटनिया चौक पर बोलबम सेवा शिविर...

अंतिम सोमवारी पर कांवरियों के लिए पलटनिया चौक पर बोलबम सेवा शिविर का आयोजन

62
0

देवाधिदेव को समर्पित सावन माह का पांचवा व अंतिम सोमवारी को लेकर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र सहित राजवाड़ा व रौतारा पंचायत मे हर्षोल्लास का वातावरण है। देवाधिदेव महादेव का पूजा अर्चना व जलाभिषेक करने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं रविवार को मनिहारी से गंगाजल भरकर बनमनखी,एवं अररिया जिले के मदनपुर स्थित मद्नेश्वर धाम और कुर्सा कांटा स्थित सुंदरी मठ शिवालय आदि हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पैदल जलाभिषेक के लिए जाते हैं। ऐसे कांवरियों के सेवा के लिए चौक चौराहों पर स्थानीय श्रद्धालु द्वारा शर्बत,फल,नींबू पानी,गर्म पानी आदि का व्यवस्था किया गया है। इसी क्रम में राजवाड़ा पंचायत के पलटनिया चौक पर स्थानीय लोगों द्वारा बोलबम सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने बताया की कांवरियों के लिए फल, दवा,गर्म पानी,शर्बत,जूस आदि की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here