Home #katihar कोलकाता में डॉक्टर से रेप और नृशंस हत्या के विरोध मे भाजपा...

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और नृशंस हत्या के विरोध मे भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च ,दोषियों को फांसी देने की की मांग

52
0

बिहार के कटिहार में कोलकाता मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर से रेप और नृशंस हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा इकाई द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और मृत डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई। वही
कोलकाता में डॉक्टरों पर हुए हमले के खिलाफ अब देशभर के डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं। कहीं जुलूस निकाला जा रहा है तो कहीं कैंडल मार्च निकाल कर इंसाफ मांगा जा रहा है। डॉक्टरों की एक ही मांग है कि केंद्र सरकार सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे, जिससे देशभर में काम करने वाले डॉक्टरों की रक्षा की जा सके। रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन FORDA ने दोबारा हड़ताल का ऐलान कर दिया है। संगठन का आरोप है कि केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार डॉक्टरों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। वहीं, शुक्रवार 16 अगस्त को कटिहार में कैंडल मार्च निकाला गया। इसके साथ ही आगे की प्लानिंग के लिए आज शाम 5 बजे दिल्ली में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।वही महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सीमा झा ने रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। सीमा झा ने अपने ही सरकार से ऐसे मामले में कड़े कानून बनाने की मांग की साथ ही साथ उन्होंने कहा की बंगाल के सरकार के कई ऐसे रसूखदार लोग है। जो इस हत्या और रेप के मामले में संलिप्त है। जिन्हे बंगाल की मामला सरकार बचाना चाहती है ,कोलकाता में हुई घटना के विरोध में तमाम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नेत्री जस्टिस फिर मौमिता के नारे लगा रही थी और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रही थी। वहीं भाजपा नेत्री ने कहा कि डॉक्टर लोगों की जान बचाते हैं जब वही सुरक्षित नहीं है। एक महिला डॉक्टर को जिस तरह से रेप कर हत्या किया गया है। उनके आरोपियों को फांसी की मांग करते हैं हम लोग। जब देश और राज्य में महिला डॉक्टर सुरक्षित नहीं है तो और क्या होगा बच्चियों कैसे जाएगी बाहर पढ़ाई करने के लिए। इस कैंडल मार्च के माध्यम से हम लोग ममता बनर्जी को बताना चाहते हैं कि अब महिलाएं जागरूक हो गई है और इस तरह का निंदनीय अपराध हम लोग अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here