कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी में बिहार संविदा कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सात सूत्री मांगों को लेकर एएनएम और एनएचएम ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 40वाँ दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण हरताली एएनएम और एनएचएम कर्मियों में सरकार के प्रति काफी रोस व्याप्त है। धरना पर बैठे कर्मियों ने सीएचओ एएनएम स्टाफ,नर्स ग्रेड ए, फार्मासिस्ट एवं सभी एनएचएम कर्मचारियों को उचित ग्रेड पेय के साथ पब्लिक हेल्थ केयर का निर्माण कर बिना किसी शर्त के राज्य कर्मी का दर्जा देकर नियमित करण किया जाए। तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण विभाग के मिशन निदेशक डीओ नम्बर 7-(31/2022 एनएचएम 1 दिनांक 29 अगस्त के निर्देशानुसार सीपीएचसी के निर्देशानुसार बिहार के सीएचओएस कैडर का निर्माण करते हुए जल्द से जल्द नियमितीकारण किया जाए। साथ ही समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाए, एवं राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा निर्गत आदेश एसएचबी जीएएचआर 7696/2023/57 62 पटना दिनांक 31/01/2024 द्वारा मानदेय बढ़ोतरी के दोषपूर्ण आदेश में अभिलंब सुधार किया जाए। तथा एनएचएम कर्मियों के लिए स्मार्टफोन से एफआरएएस विधि से उपस्थिति दर्ज करने के अव्यावहारिक आदेश अभिलंब निरस्त किया जाए। साथ ही सभी एएनएम और एनएचएम कर्मियों को गृह जिला में स्थानांतरण कर एनएचएम के अंतर्गत अन्य कर्मियों के भांति सीएचओ को भी समान रूप से वेतन मानदेय मे वृद्धि एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए। जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना में मुख्य रूप से अनामिका कुमारी,उषा कुमारी,सुनीता,रूबी,अनिता कुमारी,अनुप्रिया,कौशल राम, सौरभ,अभिषेक,मीडिया प्रभारी राजेश अग्रवाल के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















