Home #katihar कटिहार के मनिहारी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में दिन दहाड़े गोलीकांड,एस डी...

कटिहार के मनिहारी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में दिन दहाड़े गोलीकांड,एस डी पी ओ ने कहा गोली लगी नही,अनुसंधान जारी

48
0

कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में शनिवार को दिनदहाड़े गोली चलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। कुमारीपुर निवासी शेख मिठू को बौलिया गुमटी के रहने वाले बुल्ला ने छीनाझपटी के दौरान गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना नारायणपुर पंचायत के डगरा टोला में हुई, जब शेख मिठू ने बुल्ला को पैसे और मोबाइल देने से मना कर दिया। इसपर आक्रोशित होकर बुल्ला ने मिठू के सर पर गोली चला दी और वहां से 20,000 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद घायल मिठू को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। यह भी ज्ञात हुआ है कि आरोपी बुल्ला पहले भी एक साल पहले एक पत्रकार पर गोली चलाने की घटना में संलिप्त था।
शेख मिठू के नाना ने बताया कि मिठू हाल ही में दिल्ली से कमाकर लौटा था और बुल्ला ने पैसे छीनने के प्रयास के दौरान उसके ऊपर गोली चला दी।
वहीं इस मामले में डी एस पी मनोज कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है हालांकि पीड़ित का कहना है की उनपर गोली चली है हमलोग जांच कर रहे हैं प्रथम दृष्टया लगता है की गोली लगी नही है,वहीं मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर राकेश ने बताया की मो मिठू को 3 बजे अनुमंडल अस्पताल लाया गया था उनके बाएं कान के ऊपर जख्म था प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां सीटीस्कैन के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here