Home #katihar सात दिनों से लापता बच्चे को रौतारा पुलिस ने किया परिजन के...

सात दिनों से लापता बच्चे को रौतारा पुलिस ने किया परिजन के सुपर्द

65
0

आज भी कई लोगो में इंसानियत कूट कूटकर भरी है। ऐसा ही एक मामला रौतारा थाना क्षेत्र में दिखने को मिला है। जहां ट्रेन में अकेले रोते बिलखते नाबालिक बच्चे को सात दिनों तक अपने घर पर सकुशल रखकर पुलिस से संपर्क कर उक्त बच्चे को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इस बाबत रौतारा थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के ही संकरी देवी,पति योगी मंडल द्वारा सूचना मिली थी की एक नाबालिक बच्चा ट्रेन में रोते बिलखते मिला है,जिसे हम अपने घर नयाटोला ले आए हैं। वहीं मौके पर पहुंच बच्चे के द्वारा बताए पते पर मोतिहारी के घोरासन पुलिस से संपर्क कर उसे बच्चे के संदर्भ में बताया गया। तत्पश्चात घोरासन पुलिस द्वारा बच्चे के परिजन से संपर्क किया गया। उसके उपरांत परिजन रौतारा थाना संपर्क कर बच्चे की जानकारी लि और मंगलवार को थाना पहुंचकर अपने बच्चे को सकुशल पाकर काफी खुश हुआ और पुलिस प्रशासन के साथ साथ अपने बच्चे को रखने वाले संकरी देवी को धन्यवाद दिया।
बच्चे के संदर्भ मे संकरी देवी ने बताया की ट्रेन द्वारा सपरिवार गढ़बनेली से अपने घर रौतारा आ रहे थें। वहीं ट्रेन पर ही यह नाबालिक बच्चा रो रहा था। जिसे खाने पीने के लिए दिए। जब रौतारा स्टेशन हम सभी उतरने लगे तो ये बच्चा भी हमलेगों के साथ ट्रेन से उतरकर पीछे पीछे आने लगा। छोटा बच्चा को रोते बिलखते देख दया आ गई और उसे अपने घर लेकर आ गए। और इसकी जानकारी रौतारा पुलिस को दे दिए। और पुलिस प्रशासन बच्चे द्वारा बताए पता पर संपर्क कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here