Home #katihar नंद के घर आनंद भयो ललना के हर्षनाद से धरती अंबर गुंजायमान...

नंद के घर आनंद भयो ललना के हर्षनाद से धरती अंबर गुंजायमान होने लगा,

55
0

सोमवार की मध्य रात्रि में घड़ी के घंटा मिनट सेकेंड की सुई एक स्थान पर नियत हुई वैसे ही सृष्टि के पालनहार विधाता का धरती पर अवतरण हुआ और नंद के घर आनंद भयो ललना के हर्षनाद से धरती अंबर गुंजायमान होने लगा, ऐसे अपार खुशी के मौके पर सभी फुले नहीं समा रहे थे सभी ने खुशियां मनाई, अवसर था श्री कृष्ण जन्माष्टमी का, यूं तो पूरे प्रखंड में जन्माष्टमी की धूम रही परंतु बारसोई का अति प्राचीन प्रसिद्ध विष्णु मंदिर में हजारों की संख्या में सभी उम्र भर के श्रद्धालुओं ने भक्ति जागरण कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेकर भगवान का अवतरण दिवस मनाया, भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की वयोवृद्ध माताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि दीप प्रज्वलित करने वाली वयोवृद्ध माताओं को महिला नेत्री संगीता देवी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही धनबाद, बोकारो, सिलीगुड़ी से आए कलाकारों ने एक के बाद एक भजनों की श्रृंखला बांध दी ऐसे अपार खुशी के मौके पर सभी फुले नहीं समा रहे थे सभी ने खुशियां मनाई मंगल गीत एवं भगवान की आरती गाई तथा चरणामृत एवं प्रसाद ली, भजन संध्या के कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉक्टर दुलाल चंद्र गोस्वामी, वार्ड पार्षद आशा रानी साहा, अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ संतोष कुमार आदि पदाधिकारी गण भी सम्मिलित हुए तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल भगत, सचिव अजय कुमार साहा, सहित सदस्य सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, संजीव दास, रोशन अग्रवाल, आनंद गुप्ता, सागर कुमार साह, दुलाल चंद्र साहा उर्फ राकेश, गुल्लू महतो, सुदीप साहा, कृष्णा गुप्ता, प्रकाश पोद्दार, राजेश कुमार साह उर्फ मिट्ठू, पवन अग्रवाल, जयदेव साह, नीरज दास आदि ने मुख्य भूमिका निभाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here