कटिहार जिला के प्राणपुर प्रखंड के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर में सोमवार को कक्षा 9, 10 एवं 12 में नामांकित 347 छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानध्यापक मोहम्मद इश्तियाक हैदर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक हैदर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बच्चों को एफएलएन किट उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। इससे बच्चों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। बिहार सरकार लगातार ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयास कर रही है। शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन किट उपलब्ध कराया गया है जो बच्चों के लिये काफी उपयोगी है। नवम से दशम वर्ग के कीट में एक स्कूल बैग, ज्योमेट्रिक बॉक्स, एटलस, ग्राफ बुक, नोट बुक, कलम, डिक्शनरी तथा 11 व 12 वीं वर्ग के किट में सामान्य ज्ञान बुक, रीजनिंग बुक, स्पोकन इंग्लिश बुक, नोट बुक उपलब्ध है।
मौके पर सुनील कुमार मंडल सच्चिदानंद अरविंद, अशोक कुमार, मृत्युंजय कुमार,पवन कुमार झा, गुलाम मुर्तुजा, मनोज कुमार रजक, शशि भूषण, अनुपमा कुमारी सहित कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
















