स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हसनगंज प्रखंड क्षेत्र मे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत लोगों मे स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई कर स्वच्छता को लेकर लोगों से सहयोग करने की अपील व संदेश दिया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ती सुमन कुमारी ने बताया की 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत मिशन का दस वर्ष पूरा होने जा है। इस उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वच्छता को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। जिसमे पिछले दस वर्षो में हम स्वच्छता के क्रम मे कितना आगे बढ़े और प्रगति किए हैं। इस क्रम में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिसमे जीविका दीदी, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग आदि सभी विभाग सहित जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिसका उद्देश्य है इस पखवाड़े के तहत बाजार,हाट आदि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े का ढेर रखा गया हो,वैसे स्थानों को हमे स्वच्छ बनाना व रखना है। इस क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैसे स्वच्छता कर्मियो को पुरुस्कृत भी किया जायेगा। ऐसे में सभी प्रखंड वासियों से अपील किया जा रहा है की प्रखंड स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। वहीं घर घर कचरा उठाव कार्यक्रम में सहयोग करने का अपील किया जा रहा है।
















