Home #katihar रोशनगंज में शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध

रोशनगंज में शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध

34
0

कटिहार जिला के बलिया बैलोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखपुरा के मुखिया पति अरब आलम के नेतृत्व में गुरूवार को रोशनगंज गांव में सैकड़ों महिला, पुरूषों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है, उन्होंने बताया की बिहार में वर्ष 2016 से शराब बंदी कानून लागू है, इस के बावजूद यहां कैसे शराब की बिक्री की जा रही है, इस की शिकायत थाने में बार बार किए जाने के बाद भी शराब की बिक्री जारी रहने पर ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करने में विवश हुआ है, इस मामले को ले कर बलिया बेलौन थाना में शराब बिक्री करने वालों का नाम दे कर आवेदन दिया गया है, शराब बेचने वालों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है, स्थानीय समिति सदस्य संजय यादव, सरपंच मनोज कुमार शर्मा ने बताया की शराब तस्कर पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है, इस मामले पर बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की आवेदन मिलने पर इस मामले की जांच होगी, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, इस अवसर पर अरब आलम, गोविंद सिंह, महेश सोनी, संजय यादव, मनोज कुमार शर्मा, मनीज शर्मा, दिपक सिंह, अजीत सिंह, प्रकाश राय, शिवनाथ साह, भूदेव राय, नारायण सिंह, रिंकू राय, संतोष परिहार, अरविंद शर्मा, अमित सिंह आदि उपस्थित थे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here