Home #katihar कटिहार रेलमंडल द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ के तहत निकाली गई प्रभात फेरी

कटिहार रेलमंडल द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ के तहत निकाली गई प्रभात फेरी

37
0

‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘ मिशन के तहत् स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से कटिहार रेल मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 17.09.2024 से 02.10.2024 तक स्वच्छता ही सेवा- 2024 का आयोजन किया किया जा रहा है । इसी कड़ी में डीआरएम सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक प्रभात फेरी निकाली गई जो रेल परिसर का भ्रमण करते हुए कटिहार स्टेशन पर जाकर समाप्त हुआ।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के दौरान श्रमदान, स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में साफ-सफाई, वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता रेल परिसर से उत्पन्न कचरे का निष्पादन, एनजीओ एवं चैरिटेबल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु अलग-अलग तिथियों को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन आगामी 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। डीआरएम श्री कुमार ने सभी लोगो से रेल में साफ सफाई व्यवस्था बहाल रखने में सहयोग की अपील किया। वही रेल प्रशासन द्वारा इसके लिए लगातार रेल मंडल में अलग अलग तरीके से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
आयोजित प्रभात फेरी में डीआरएम सुरेंद्र कुमार के साथ एडीआरएम मनोज कुमार सिंह , सीनियर डी एफ एम अजीत कुमार मिश्रा, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, सीनियर डीपीओ अरुण कुमार अदलखा, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह , एपीओ अंजनी कुमार सहित सभी सभी रेल अधिकारियो के साथ बड़ी संख्या में आरपीएफ, स्काउट एंड गाइड व रेल कर्मियो ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here