Home #katihar स्काउट एंड गाइड द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

स्काउट एंड गाइड द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

48
0

भारत स्कॉट एंड गाइड एन एफ रेलवे कटिहार डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन द्वारा स्थानीय रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट में गुरुवार को थर्ड डिस्ट्रिक्ट रैली निकाली गई । इस दौरान स्काउट एंड गाइड द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीपीओ सह मुख्य अतिथि अरुण कुमार अदलखा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
वहीं उद्घाटन फलस्वरुप मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ श्री अदलखा ने बताया कि स्काउट एंड गाइड की थर्ड डिस्ट्रिक्ट रैली 19 सितंबर से शुरू होकर आगामी 22 सितंबर तक आयोजित होगी। जिसमें प्रथम दिन आयोजित रैली में कुल 125 स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। वही प्रथम दिन स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं के अलावा केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा कई तरह के अलग – अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया गया।आयोजित कार्यकर्म में मंच संचालन का कार्य जय प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान स्काउट एंड गाइड द्वारा अपने अलग अंदाज में क्लैपिंग करते हुए हुए स्काउट एंड गाइड के तिरंगे का फहराया गया। स्काउट एंड गाइड द्वारा सीनियर इंस्टीट्यूट प्रांगण में अपने अलग अंदाज में कई टेंट बनाए गए थे। जिसमे सभी घर और परिवार से अलग होकर चार दिनों तक रहेंगे। यह उनके ट्रेनिंग का हिस्सा है। जो उनका सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्काउट एंड गाइड द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बुके लेकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि सीनियर डीपीओ अरुण कुमार अदलखा के साथ एपीओ अंजनी कुमार , एसीएम कुमार जितेंद्र सिंह के अलावा स्काउट एंड गाइड के सुनील कुमार मिश्रा, पावेल सामद, रोहित कुमार प्रसाद, अभिषेक कुमार, मिथलेश कुमार , शिव कुमार राय, सुरेंद्र कुमार दास, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र कुमार, अनीता कुमारी, निभा कुमारी, अन्नपूर्णा कुमारी, नैना कुमारी सहित कई स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here