कटिहार जिला के हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नीलू देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप्ती सुमन कुमारी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की स्वास्थ विभाग के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ विभाग के सहयोग से स्वच्छता कर्मियो का रूटीन चेकअप किया गया साथ ही परिवार नियोजन को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधित कई तरह के स्टॉल लगाए गए थें। जहां लोगों को पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी देने की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर बीपीआरओ,स्वस्थ विभाग के मैनेजर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थें।
















