Home #katihar कटिहार की लड़कियां टोला वार्ड नंबर 18 में टोटो पलटने से एक...

कटिहार की लड़कियां टोला वार्ड नंबर 18 में टोटो पलटने से एक व्यक्ति को आई गंभीर चोट

65
0

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार रेलवे स्टेशन की ओर से एक टोटो पर तीन सवारी बैठकर अपने-अपने गंतव्य स्थान के लिए जिसमें दो सवारी बैगन के थे और एक सवारी लड़कियां टोला वार्ड नंबर 19 के निवासी जिनका नाम कार्तिक दत्ता बताया जाता है वे सवार थे और जैसे ही टोटो लड़कियां टोला वार्ड नंबर 18 में पहुंची वहां जल जमा होने के कारण सड़क के हाइट का पता तो चालक को नहीं चला और टोटो पलट गया जिसमें लड़कियां टोला निवासी कार्तिक दत्ता गंभीर चोट लग गई स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रास्ते में वार्ड पार्षद के द्वारा कुछ दूर रेबीस डालकर पहुंच किया गया है जिसकी ऊंचाई पूरब साइड से थोड़ी ज्यादा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार वार्ड पार्षद को इसकी सूचना दी लेकिन वार्ड पार्षद ने स्थानीय लोगों की सूचना को अनसुना कर दिया बस हुआ वही जिसका स्थानीय लोग आशंका जाता रहे थे यहां टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जरूरत है नगर निगम इस ओर ध्यान दें और इस गिरे हुए रवीश को सही करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here