Home #katihar भीषण बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की सुविधाओं को लेकर जदयू...

भीषण बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की सुविधाओं को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने डीएम से दूरभाष पे किया वार्ता

62
0

मनिहारी अमदाबाद क्षेत्र में भीषण बाढ़ की मार झेल रहे लोगों की सुविधाओं को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने डीएम से दूरभाष पर वार्ता कर समुचित कार्रवाई करने को कहा। डॉ करीम ने बताया कि आवश्यकता के अनुरुप बहुत कम सामुदायिक रसोई चल रहा है। नारायणपुर केवाला बोलिया नीमा फतेह नगर उतरी काटाकोश बाघमारा सहित कई पंचायतों में जरूरत के हिसाब से किचन नहीं चल रहा है। आदिवासी एवम् महादलित गांव छोटी टेलडांगा बड़ी टेलडंगा बेरियाही गांव में अविलंब राहत शिविर लगाने की जरूरत है। डॉ करीम ने जदयू के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बाढ़ पीड़ितों की समस्याओें को एक्टिव रहने की जरूरत है। पूर्व सांसद डॉ करीम ने कहा कि कटिहार में बाढ़ की वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे। जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्रवाई करे शिकायत न आए इस बात को गंभीरता से ले। मनिहारी नारायणपुर के मुखिया सुभाष मंडल फतेह नगर के पूर्व मुखिया चम्पय किस्कू बघार के मुखिया पिंटू यादव आदि आधा दर्जन जनप्रतिनिधि पूर्व सांसद डॉ करीम से मिलकर अपने अपने क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here