Home #katihar आईजी शिवदीप लांडे का दियारा और मनिहारी क्षेत्र का दौरा, अपराध नियंत्रण...

आईजी शिवदीप लांडे का दियारा और मनिहारी क्षेत्र का दौरा, अपराध नियंत्रण और फसल कटाई पर चर्चा

53
0

पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे ने बुधवार को अपराध नियंत्रण को लेकर दियारा और मनिहारी क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कमालपुर, पार दियारा, और बैधुनाथपुर जैसे संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया, जहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर आगामी फसल कटाई के समय में सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली।

आईजी लांडे ने आश्वासन दिया कि फसल कटाई के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी चिंताओं को सुना और कहा कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी, जिससे अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

इसके बाद आईजी लांडे मनिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने ओलीपुर, बड़ी तेलडंगा, मड़वा, हरला जोड़ी, हंसवर, और ओलिपुर जैसे क्षेत्रों का दौरा किया। यहां से लौटकर उन्होंने मनिहारी के डीएसपी मनोज कुमार और थानाध्यक्ष पंकज आनंद से मुलाकात की।
आईजी के इस दौरे से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक सक्रियता स्पष्ट रूप से दिखी। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस की यह सक्रियता फसल कटाई के समय उनके लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

आईजी शिवदीप लांडे का यह दौरा प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here