Home #katihar कटिहार स्टेशन पर नई ट्रेन राधिकापुर आनंद विहार एक्सप्रेस को मुख्य अतिथियो...

कटिहार स्टेशन पर नई ट्रेन राधिकापुर आनंद विहार एक्सप्रेस को मुख्य अतिथियो द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कटिहार से किया गया रवाना। यात्रियों में हर्ष

89
0

कटिहार स्टेशन पर नई ट्रेन राधिकापुर आनंद विहार एक्सप्रेस को मुख्य अतिथियो द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कटिहार से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस संबंध में कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया की यह नई ट्रेन साप्ताहिक रूप में अप डाउन में परिचालित होगी। जिसका इन्नोर्गल ट्रेन का 2 अक्टूबर को भारत सरकार के रेल मंत्री व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सियालदाह स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर कटिहार रेलमंडल के राधिकापुर आनंद विहार के बीच नई इनोर्गल स्पेशल ट्रेन संख्या 04011 को यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर रवाना किया गया। जिसमे प्रथम वातानुकूलित के बोगी सहित कुल 22 बोगी है। जो राधिकापुर से दिन में 12:45 में खुलकर कालियागंज, रायगंज , बारसोई, सालमारी ,सनौली , कटिहार होते हुए नवगछिया, मानसी , खगड़िया, बेगूसराय ,बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगोली, बेतिया , नरकटियागंज, कप्तानगंज ,गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा ,सीतापुर, चंदौसी , मुरादाबाद ,हापुर , गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक दूसरे दिन गुरुवार को रात 20:50 में पहुंचेगी। जिसके परिचालन शुरू हो जाने से उक्त रेल खंड में सीमांचल सहित अन्य यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वही पहले दिन इन्नोर्गल ट्रेन में 52 प्रतिशत की बुकिंग थी जबकि आगे जाते जाते शत प्रतिशत बुकिंग होने की संभावना है।
मौके पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक तारकेश्वर प्रसाद , विधान परिषद अशोक अग्रवाल, मेयर उषा देवी अग्रवाल ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव सहित नेतागण और प्रतिनिधि गण आदि मौजूद थे। वही इस इन्नोर्गल ट्रेन हेतु राधिकापुर स्टेशन में डीआरएम सुरेंद्र कुमार और कटिहार स्टेशन में एडीआरएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्म आयोजित हुए और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जो देखने में काफी आकर्षक झलक दे रहा था। वही इस ट्रेन के खुल जाने से यात्री में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है । वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस लंबी दूरी की ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पैंट्री कार की बोगी को भी अविलंब जोड़ने और इसे सप्ताह में तीन दिन चलने की मांग रेल प्रशासन से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here