Home #katihar कोढ़ा नगर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय गेरा बाड़ी बाजार में एक...

कोढ़ा नगर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय गेरा बाड़ी बाजार में एक कमरे के भवन का उद्घाटन

53
0

कटिहार जिले के कोढ़ा नगर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय गेरा बाड़ी बाजार में एक कमरे के नए भवन का शुभ उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र चौधरी, दीपक झा और अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

मुख्य पार्षद को विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख पार्षद ने कहा कि बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सुविधाजनक और सुरक्षित भवन का होना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस नए भवन को बच्चों की बेहतर शिक्षा में सहायक बताते हुए इसके निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर की।

समारोह के दौरान बच्चों और विद्यालय के शिक्षकों ने नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इस भवन को विद्यालय की शिक्षा में एक नया अध्याय बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here