Home #katihar ग्रामीणों की सूचना पर हसनगंज में विषैले कोबरा सांप को वन विभाग...

ग्रामीणों की सूचना पर हसनगंज में विषैले कोबरा सांप को वन विभाग ने पकड़ा

71
0

इन दिनों हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में विषधर सांप का दिखाई देना आम हो गया है। बराबर ऐसे विषधरों के दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के भय को समाप्त कर ऐसे विषधरो को रेस्क्यू कर अपने साथ लेकर चले जाते हैं। बता दें कि गत दिनों जगरनाथपुर पंचायत क्षेत्र के दो जगहों पर विषधर गेहूंवन (कोबरा) सांप को देखा गया है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई और वन विभाग के अधिकारी उस सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई है। इस संदर्भ मे रेंज ऑफिसर वन विभाग के सत्येंद्र कुमार झा ने बताया कि अगर किसी भी तरह का कोई सांप दिख जाए तो उससे घबराना नहीं है। वहीं यह ध्यान देने कि खास जरूरत है कि उक्त सांप को कोई छेड़े नहीं अक्सर सांप छेड़ने पर ही पलटवार करता है। ऐसे में अगर घर अथवा बाहर सांप दिखने पर उक्त स्थानों पर बिलिचिंग पॉउडर का छिड़काव करें। बिलिचिंग पाउडर के तेज गंध से सांप वहां से चला जाएगा,साथ ही किसी भी विषधर सांप को देखने पर इसकी सूचना वन विभाग को दें और वन विभाग के अधिकारी उस सांप को रेस्क्यू कर अपने साथ ले जाएगी। वहीं अगर किसी को सांप ने काट लिया है,तो तुरत वैसे मरीज को अस्पताल ले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here