Home #boliwood मिस इंडिया निकिता पोरवाल, कभी सीता तो कभी मोहिनी बनकर जीतती हैं...

मिस इंडिया निकिता पोरवाल, कभी सीता तो कभी मोहिनी बनकर जीतती हैं दिल

54
0

मिस इंडिया 2024 की विनर मध्यप्रदेश की निकिता पोरवाल बनी हैं। उन्हें साल 2023 की विजेता रहीं नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया। अब निकिता पोरवाल मिस वर्ल्ड में भारत का रिप्रेजेंट करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकाल की नगरी उज्जैन का मान बढ़ाने वाली निकिता पोरवाल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने का सपना देखती हैं।

हालांकि बड़े-बड़े सपने को देखने के साथ उन्हें पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहीं निकिता पोरवाल की खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। हसीना कभी सीता तो कभी मोहिनी बनकर दिल जीत लेती हैं। इतना ही नहीं निकिता पोरवाल के ग्लैमरस लुक्स फैंस को दीवाना बना देते हैं। हसीना के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो एक से बढ़कर एक अंदाज देखने को मिलता है।
निकिता का विनिंग गाउन
मिस इंडिया 2024 का ताज पहनते वक्त निकिता पोरवाल शिमरी गाउन गॉर्जियस लग रही हैं। स्वीटहार्ट नेकलाइन में हाई थाई स्लिट दिया गया है, इसका लोअर पोर्शन नेट के कपड़े से डिजाइन है। आउटफिट को स्टाइल करने का काम सेलिब्रेटी स्टाइलिस्ट Rishi Raj ने किया है। निकिता ने शिमरी हील्स और स्टेटमेंट रिंग से अपने लुक को कंप्लीट किया। अटायर की डिटेलिंग और हसीना के अदाएं लुक को स्टनिंग बना रही हैं।

कभी सीता कभी मोहिनी बनकर जीता दिल
निकिता पोरवाल एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं, उन्होंने कभी सीता तो कभी मोहिनी का रोल निभाकर फैंस का दिल जीता है। हर किरदार में निकिता फिट बैठती हैं और अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींच लेती हैं। चाहे फिर वनवास वाली सादा कपड़ों में सीता का किरदार हो, या फिर स्वर्ग लोक की सबसे सुंदर अप्सरा में से एक मोहिनी। दोनों ही लुक में निकिता का अंदाज काबिले तारीफ है।

साड़ी में दिखता सादगीभरा अंदाज
निकिता पोरवाल साड़ी में बहुत ही सुंदर दिखती हैं। उन्होंने महाकाल नगरी में पूजा करने के लिए ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है, जिसकी बॉर्डर गुलाबी है। जिस पर सुनहरे धागों का वर्क देखने को मिलता है, जबकि पूरी साड़ी पर भी हल्की- हल्की डिजाइन बनी हुई है। उन्होंने गोल्डन चेन और झुमका इयररिंग के साथ हरे रंग की चुड़िया पहनी है। माथे की बिंदी उनके लुक को ग्रेसफुल बना रही है।

निकिता का ग्लैमरस लुक
अब ग्लैमरस लुक्स की बात करें तो निकिता पोरवाल फैशन डिजाइनर Sameer Madan की ड्रेस में गॉर्जियस लग रही हैं। आउटफिट को Rishi Raj ने स्टाइल किया है। जो स्ट्रीप्स स्लीव्स डिटेल और स्वीटहार्ट नेकलाइन में है, पेस्टल ग्रीन ड्रेस पर सीक्वेन एम्बॉयडरी की गई है। डायमंड चोकर नेकलेस और स्टेटमेंट इरयरिंग के साथ ब्लैक हील्स से उन्होंने लुक में ग्लैम जोड़ा है।

ये अंदाज भी बना देगा दीवाना
निकिता पोरवाल का हर लुक उनके स्टाइल को बखूबी दिखाता है। क्लोथ ब्रांडbhawnarao की ड्रेस में निकिता बेहद हसीन लग रही हैं। इस आउटफिट को भी स्टाइलिस्ट rishi raj ने स्टाइल किया है। जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन और अपर पोर्शन पर सीक्वेन कढ़ाई है। जबकि ओवर पोर्शन को फर पैटर्न में डिजाइन किया गया है। इस लुक में निकिता की जूलरी अट्रैक्ट करती है उन्होंने ग्रीन स्टोन वाली स्टेटमेंट रिंगक के साथ मैचिंग इयररिंग पहने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here