बिहार सरकार के माननीय मंत्री नीरज सिंह (बबलू )सह कटिहार जिला प्रभारी मंत्री कटिहार पहुंचे। यहां उन्होंने हेलो इंडिया नामक मोबाइल शॉप का दौरा किया और खुद एक मोबाइल भी खरीदा। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी इस दुकान पर आकर मोबाइल खरीदें और स्थानीय व्यापार को सहयोग दें।
मंत्री जी के इस कदम को स्थानीय व्यापारियों ने खूब सराहा। मोबाइल शॉप के मालिक, राजा उर्फ़ केसरी, ने मंत्री नीरज कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि उनके शॉप पर आकर मोबाइल खरीदना उनके लिए गर्व की बात है। केसरी ने बताया कि कटिहार जैसे शहर में उन्होंने हर तरह के मोबाइल उपलब्ध कराकर एक बड़ा उद्योग खड़ा किया है, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
मंत्री नीरज कुमार के इस दौरे से व्यापारिक समुदाय में काफी उत्साह देखा गया और इसे स्थानीय व्यवसाय के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
















