63 अतिक्रमणकारियों को मिला था अतिक्रमण हटाने का नोटिस
कटिहार जिला के आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर में गैर मजरुआ साधारण भूमि अवैध कब्जा कर स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से हटिया संचालित किया जा रहा था, जिसको आज अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों में असमंजस्य के कारण लंबे समय से यह भूमि विवादों में थी, जहां स्थानीय लोग हटिया चलाते थे अंचलाधिकारी आजमनगर मोहम्मद रिजवान आलम ने वरीय दण्डाधिकारी के रूप में अतिक्रमण मुक्त कराया जहां पुलिस पदाधिकारी के रूप में थानाध्यक्ष आजमनगर कुंदन कुमार सिंह अपने दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे।ज्ञात हो कि पिछले दिनों कुल 63 दूकानदारों को दूकान खाली कराने का नोटिस दिया गया था। नोटिस के आलोक में कईयों ने दुकान खाली किया। कईयों ने नोटिस प्राप्त होने के बावजूद दबंगई पूर्वक दुकान चला रहा था जिसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि विधि व्यवस्था बनाए रखा जा सके।
इस अभियान के तहत अंचलाधिकारी रिजवान आलम ने कहां की पूर्व से राघोपुर हटिया की जमीन विवादित था जिसको लेकर मामला लोक शिकायत में चल रहा था तथा अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश अनुसार आज राघोपुर हटिया में अतिक्रमण कर रखे अतिक्रमणकारियों के दुकानों पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही संदेश देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
















