एन एफ रेल के लामडिंग मंडल बदरपुर हिल स्टेशन स्थित डिबालोंग स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 12520 अगरतल्ला लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे गुरुवार को दोपहर 15.50 में पटरी से उतर गए। यह ट्रेन सुबह मुंबई जाने के लिए अगरतला से रवाना हुई थी।
इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन के डिबालोंग स्टेशन के पास ट्रेन डिरेल में सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है जबकि मात्र 2 यात्रियों को हल्की चोट आई है। जिनका रेल प्रशासन द्वारा तत्काल उपचार कर दिया गया है।
इस घटना में अगरतला- एलटीटी एक्सप्रेस के लोको और पावर कार के साथ 3 एसी बोगी के बी 1 से बी 7 तक के डिब्बे डिरेल हो गए थे। वही घटना कि जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम दुर्घटना राहत ट्रेन व दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन के साथ पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। इस घटना के कारण लाइन ब्लॉक होने के कारण रेल प्रशासन द्वारा डेमो ट्रेन से लगभग 650 यात्रियों को सुरक्षित आगे के लिए रवाना किया गया। घटना के उपरांत रेल प्रशासन ने तत्काल ऑन बोर्ड टीटीई के मोबाइल नंबर के साथ यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 जारी किए । इस ट्रेन में सीमांचल सहित कटिहार के भी काफी यात्री थे।वही इस घटनाक्रम में कटिहार रेल मंडल ने भी 9002041952 हेल्प लाइन नंबर जारी किए। बाद में एन एफ रेल में घटित घटना में सभी यात्रियों की सुरक्षित रहने की खबर मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वही इस घटना की जांच के निर्देश के बाद रेल प्रशासन द्वारा रेल अधिकारियों की एक कमिटी गठित की गई है।