Home #katihar बेलौन निस्ता सड़क जर्जर, लोगों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

बेलौन निस्ता सड़क जर्जर, लोगों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

37
0

कटिहार जिला के बलिया बेलौन से निस्ता जाने वाली सड़क में जगह जगह गड्ढा हो जाने से शनिवार के रात में दो साइकिल सवार के गिर जाने से गंभीर रूप से घायल होने पर रविवार को इण्डियन कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी के जिला अध्यक्ष इमाम जाफर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर बेरिकेट लगा एवं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क की मरम्मती कराने की मांग की है, उन्होंने बताया की इस क्षेत्र के चार पंचायत के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क है, ऐसे में इस सड़क की स्थिति खराब होने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गयी है, सड़क की मरम्मती कराने के लिए सांसद तारिक अनवर, विधायक डा शकील अहमद खां को बार बार आवेदन दिये जाने के बाद भी इस पर कुछ कार्रवाई नहीं होने से लोगों ने सांसद, विधायक के प्रति भी नाराजगी व्यक्त किये, इमाम जाफर ने कहा की उक्त सड़क महत्वपूर्ण है, इस के बावजूद सड़क मरम्मत नहीं हो रहा है, इस सड़क पर लगातार दुर्धटना हो रही है, शनिवार के रात में साइकिल सवार के दुर्धटना होने पर गंभीर रूप से घायल हो गया है, शीघ्र इस सड़क की मरम्मती नहीं कराये जाने से विवश हो कर आन्दोलन तेज किया जायेगा, इस अवसर पर मोहम्मद सद्दाम आलम वार्ड मेंबर नजीर आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here