Home #katihar बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने लगभग 15 लाख के लागत राशि...

बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने लगभग 15 लाख के लागत राशि से किया था,शिलान्यास

40
0

6 महीने बाद ही सड़क चड्ढा भ्रष्टाचार का भेट…

कटिहार जिला अंतर्गत बरारी प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भंडारतल पंचायत में उचला बांध से महेंद्र दीक्षित के ईट भट्ठा तक मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत लगभग 15 लाख के लागत राशि से पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया था,जिसका शिलान्यास बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने किया था। लेकिन भ्रष्ट संवेदक और अधिकारी के कारण विधायक योजना से निर्मित पीसीसी सड़क बनने के 6 महीने के बाद ही भ्रष्टाचार का दीमक लग जाने कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।आपको बता दे की कई पंचायतो को जोड़ने वाली तथा काढ़ागोला घाट जाने वाली यह मुख्य सड़क है। सड़क ध्वस्त हो जाने के कारण बड़ी एवं मालवाहक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है,तथा कभी भी कोई भी बड़ी घटना घट सकती है,जिससे ग्रामीण तथा किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर भीआईपी नेता उमेश सिंह के साथ दर्जनो ग्रामीन ध्वस्त सड़क पर पहुंच कर संवेदक और विभाग के प्रति आक्रोस जताया है।वही भीआईपी नेता उमेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा की विधायक कोष से बने इस सड़क में भारी भरकम लूट किया गया है।जिसका परिणाम यह है कि महज़ 4 महीने में ही सड़क ध्वस्त हो चुकी है। जो मात्र 270 से 280 फीट सड़क है,और यह 15 लाख का योजना है तथा यह विधायक कोष से बना है। संवेदक रूपया लूट घशूत करने के लिए ही काम करता है,इस सड़क का संवेदक राजीव कुमार भारती था।सबसे बड़ा दोषी इसमें के जेई,एसडीओ और संवेदक है,भ्रष्टाचार चरम पर है। मैं जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं,सड़क का जांच कर कारी से कारी कार्रवाई की जाए तथा पुनः सड़क का निर्माण कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here