Home Uncategorized जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, थाने में दिया...

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, थाने में दिया आवेदन           

44
0

कोढ़ा प्रखंड के बैजनाथपुर सिमरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। मारपीट में घायल मोहम्मद सदीकुल ने आवेदन में जिक्र किया है कि रविवार को रात्रि के करीब 9:00 बजे खेत से पटवन कर अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही सुलेमान के दरवाजे पर पहुंचा कि पहले से घात लगाए सुलेमान, असगर अली, अली हुसैन, कौसर आलम एवं आलमगीर घेर कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। सुलेमान जान मारने की नीयत से हाथ में लिए हुए फरसा से गर्दन पर वार कर दिया। जिससे गर्दन के बाएं तरफ फरसा लग गया एवं खून बहने लगा।। हो हल्ला करने पर अगल-बगल के ग्रामीण जमा हो गए एवं बीच बचाव कर जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जिससे जान बच गई। कोढ़ा थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि दोनों पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है। मामले की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here