जिला पदाधिकारी कटिहार के निर्देश के आलोक में कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के पवई पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के समीप ऑयल इंडिया पंप स्टेशन सख्या 09 के समीप एक दिवसीय लेवल थ्री ऑफ साईड मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहाँ इस कार्यक्रम में कटिहार जिला वरीय समादेष्टा सह जिला अग्निशामन पदाधिकारी ममता कुमारी, सलाहकार जिला आपदा प्रबधन प्राधिकरण कटिहार अमन कुमार, कटिहार एसडीआरएफ इस्पेक्टर शशि भूषण शर्मा, अनुमंडल अग्निशामन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार चौधरी, प्रधान चालक शिव शंकर यादव, कोढ़ा ए एसआई आरती कुमारी, मुखिया मोहम्मद काज़िम, सरपंच अवधेश भगत, प्रखंड पदाधिकारी, प्रखंड जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में ऑयल इंडिया पंप स्टेशन 09 के द्वारा लेवल थ्री ऑफ साईड मॉक ड्रिल कार्यक्रम में ऑयल इंडिया पंप स्टेशन सख्या 09 के डिप्टी चीफ इंजिनियर अलाकेश डेका, ऑयल इंडिया के अग्निशामन पर्यवेक्षक आदर्श गुप्ता, स्टेशन इंजिनियर पाथजीत श्याम, टेनिकाम इंजिनियर अभिनंदन दास सहित पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर लोगों को बताया कि आसाम बंगाल होते हुए बिहार से जो रिफाइनरी का पाइपलाइन गुजरा है उसमें अगर कभी आपदा की घटना घटती है तो उस समय किस तरीके से बचाव किया जाना आदि पर मॉक ड्रील कर जानकारी दी गयी।
















